Image

Agra: अंडर- 11 टीम सिलेक्शन चेस चैंपियनशिप श्लोक जैन और आद्रिता मिश्रा ने जीती



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 जुलाई । आगरा की  अंडर-11 टीम सिलेक्शन शतरंज प्रतियोगिता ओपन वर्ग में श्लोक जैन ने और बालिका वर्ग में आद्रिता मिश्रा ने जीत ली है। डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स  एसोसिएशन आगरा द्वारा डायनेमिक चेस स्कूल शास्त्री पुरम में आयोजित इस प्रतियोगिता का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।
प्रतियोगिता ओपन तथा बालिका वर्ग में खेली गई। आयोजन सचिव संजय दुबे ने बताया कि ओपन वर्ग में चैंपियन श्लोक ने अजेय रहते हुए चार राउंड में चार अंक बनाए। दूसरा स्थान तीन अंकों के साथ अर्नव अग्रवाल ने पाया। तीसरे स्थान पर शाश्वत अग्रवाल रहे।
बालिका वर्ग में आद्रिता मिश्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन राउंड में तीन अंक बनाते हुए चैंपियनशिप जीती। दूसरा स्थान रिद्धि शर्मा ने तथा तीसरा स्थान तुषिता गुप्ता ने पाया। दोनों दोनों वर्गों के प्रथम दो खिलाड़ी 18 जुलाई से गोरखपुर में आयोजित होने वाली स्टेट अंडर-11 शतरंज  प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 
सभी विजेता खिलाड़ियों  को ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्रों द्वारा सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका फिडे आर्बिटर जितेंद्र शर्मा, सीनियर नेशनल आर्बिटर अशिंद्र यादव, दीपक कश्यप ने निभाई ।

पूर्व शतरंज खिलाड़ी के निधन पर शोक व्यक्त

आगरा। आगरा के कई बार के पूर्व स्टेट तथा डिस्ट्रिक्ट चैंपियन ( विभिन्न आयु वर्ग में ) अंबर खलील का 33 वर्ष की अल्पायु में रविवार प्रातः दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आगरा डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव और सचिव संजय दुबे के साथ ही विभिन्न खिलाड़ियों ने अंबर खलील के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। 

Post a Comment

0 Comments