Image

आगरा के मौलिक, श्रेया और अंकिशा मिश्रा बने स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियन




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 जुलाई । लखनऊ में 7 से 9 जुलाई तक खेली गई प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आगरा के मौलिक चतुर्वेदी अंडर-17 बालक वर्ग में चैंपियन बने। वहीं श्रेया अग्रवाल अंडर-15 बालिका वर्ग में विजेता रहीं। अंडर-11 बालिका वर्ग में भी आगरा की खिलाड़ी अंकिशा मिश्रा ने ख़िताब जीता।
अंडर-17 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में ताज नगरी के युवा और होनहार खिलाड़ी मौलिक चतुर्वेदी ने लखनऊ के आयुष बग्गा को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद खेले गए फाइनल में मौलिक ने गाजियाबाद के रौनक सिंह को कड़े संघर्ष के बाद 3-2 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
अंडर-15 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में आगरा की श्रेया अग्रवाल ने आगरा की ही सुहानी अग्रवाल को 3-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। फाइनल में श्रेया का मुकाबला गाजियाबाद की याशिका तिवारी से था। फाइनल में श्रेया ने शानदार और तेजतर्रार खेल दिखाते हुए याशिका को 3-1 से हराकर अंडर-15 वर्ग की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
अंडर-11 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में आगरा की अंकिशा मिश्रा ने आगरा की ही पहल गुप्ता को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनके सामने प्रयागराज की अंशिका गुप्ता थीं। अंकिशा मिश्रा ने फाइनल मुकाबला  3-2 से जीतकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
इसके अलावा आगरा की ही पहल गुप्ता ने अंडर-13 बालिका वर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी। जहां वह उप विजेता रहीं। सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को आगरा टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बधाई दी।

 रेड लाइन पर क्लिक कर आप यह भी पढ़ सकते हैं: आगरा के मौलिक चतुर्वेदी बने अंडर-17 स्टेट चैंपियन


तीनों विजेता खिलाड़ी आगरा की दिशा टेबल टेनिस एकेडमी के प्रशिक्षु 
प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर-17 बालक वर्ग के विजेता मौलिक चतुर्वेदी, अंडर-15 बालिका वर्ग की चैंपियन श्रेया अग्रवाल और अंडर-11 बालिका वर्ग की विजेता अंकिशा मिश्रा दिशा टेबल टेनिस एकेडमी के प्रशिक्षु हैं। यहां यह सुदर्शन प्रभाकर और रिचा प्रभाकर से प्रशिक्षण लेते हैं।
इसके अलावा अंडर-13 बालिका वर्ग के फाइनल में पहुंची पहल गुप्ता और सुहानी अग्रवाल कमला नगर स्थित स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस एकेडमी में सौरव पोद्दार से प्रशिक्षण लेती हैँ।

Post a Comment

0 Comments