Image

बल्केश्वर महादेव मेला : परशुराम विप्र जागृति मंच शिव भक्तों की सेवा में आगे आया


 शिविर का शुभारंभ करते एसीपी हरी पर्वत मयंक तिवारी तथा एसएचओ कमला नगर विपिन गौतम। साथ में संगठन के अध्यक्ष मनोज पांडे, महासचिव संजय शर्मा तथा अन्य।



आगरा, 16 जुलाई। परशुराम विप्र जागृति मंच द्वारा श्रावण माह के द्वितीय सोमवार पर लगने वाले बल्केश्वर मेले में बल्केश्वर महादेव के दर्शनार्थ आने वाले लोगों और हज़ारों की संख्या में परिक्रमा करने वाले शिव भक्तों के लिए खोया-पाया एवं द विश्राम स्थल शिविर लगाया गया।
रविवार को इस शिविर का शुभारंभ एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी  एवं एसएचओ थाना कमला नगर विपिन गौतम ने किया।

 एसीपी मयंक तिवारी को अंग वस्त्र पहनाते मनोज पांडे। साथ में एसएचओ कमला नगर विपिन गौतम तथा संगठन के पदाधिकारी।

दोनों पुलिस अधिकारियों का   मनोज पाण्डेय ने अंग वस्त्र पहनाकर तथा पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद  मुख्य अतिथि एसीपी  मयंक तिवारी और एसएचओ  विपिन गौतम ने भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए चित्र पर माल्यार्पण आरती कर शिविर का शुभारंभ किया।  संगठन के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि  संगठन की युवा प्रकोष्ठ इकाई के महानगर उपाध्यक्ष दिव्यांश शर्मा के नेतृत्व में परिक्रमार्थियों के लिए रात्रि में शीतल पेय (कोल्ड ड्रिंक) तथा प्रातः ठंडाई प्रसाद वितरण किया जाएगा।



इस मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विकास शर्मा, महासचिव संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा, जीतेंद्र शर्मा, रानू रावत, मोहन उपाध्याय, शैलेश तिवारी, संजीव शर्मा, अवधेश त्रिपाठी, आलोक चतुर्वेदी, हरेंद्र शर्मा, प्रशांत गौर, संजय रावत, सत्यनारायण शर्मा, अजय कौशिक, मुकेश चंद शर्मा, दीपक पण्डित, मुकेश पालीवाल, मनीष चतुर्वेदी, शिवम वशिष्ठ, नीरज शर्मा, संगीता शर्मा  मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments