Image

सेंट वी एस पब्लिक स्कूल में छात्र संसद का गठन, ली पद औऱ अनुशासन की शपथ



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 जुलाई। सेंट वीएस पब्लिक  स्कूल में बुधवार को छात्र संसद का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन महाराज सिंह धनगर, प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह, वाइस चेयरमैन दीपक धनगर,  डायरेक्टर अरुण धनगर, फिजिकल एजुकेशन एचओडी प्रमोद कुमार औऱ तेजस्वनी चौधरी उपस्थित रहे।सभी शिक्षकगणों ने बारी-बारी से चयनित छात्रों को वेज और सेशे देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने विभिन्न पदों पर चयनित छात्रों को उनके पद की तथा छात्र और विद्यालय के हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। महाराज सिंह धनगर ने कहा स्कूलों में इस तरह के आयोजन से लीडरशिप भावना जागृत होती है, व छात्र छात्राओं में अनुशासन और मनोबल बढ़ता है।

छात्र संसद के पदाधिकारी 
  •  हेड ब्वॉय  ब्वॉय- प्रवीण राजपूत ।
  • हेड गर्ल - रमा चौधरी ।
  • वाइस हेड बॉय -आर्यन कुशवाह।
  • वाइस  हेड गर्ल-करुणा सिंह।
  • Sports कैप्टन -सुमित और  वैष्णवी।
  • वॉइस sports कैप्टन- शैलू चौधरी और खुशबू।
  • कल्चरल सेक्रेट्री- भूमि माथुर ओर सनी शर्मा ।
  • वाइस कल्चरल सेक्रेट्री- मानव और पायल ।
  • येलो हाउस कैप्टन- प्रिंस और रिया।
  • ग्रीन हाउस कैप्टन-भारती ओर खुशबू।
  • ब्लू हाउस कैप्टन - नितिन ओर दिव्यांश।
  • रेड हाउस कैप्टन-सिंपी चौहान और  रोहित ।
  • प्रिफेक्ट रेड हाउस - पलक सिसोदिया  और  विशाल।
  • प्रिफेक्ट  ब्लू हाउस - यासिकादक्ष और सूरज चौधरी।
  • प्रिफेक्ट ग्रीन हाउस तनिष्का सोनी और राजीव।
  •  प्रिफेक्ट येलो हाउस- आयुष और  सीना राघव।
  • हाउस इंचार्ज शिक्षक 
  • रेड (रमन)हाउस- अरुण ।
  • ब्लू(बोस)हाउस- विनोद ।
  • ग्रीन (आर्यभट्ट)हाउस - रिजवान खान
  • येलो कलाम हाउस- नितिन कुमार।

Post a Comment

0 Comments