न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 जुलाई। आगरा कराटे स्कूल की बेल्ट परीक्षा बालूगंज कराटे ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित की गई। परीक्षा मुख्य प्रशिक्षक व उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक सेंसई देवजीत घोष के निर्देशन में आयोजित हुई।
इस बेल्ट परीक्षा में खिलाड़ियों को कराटे के नियमों और तकनीकि की विशेष जानकारी भी दी गई। इसमें किक पंच, काता तथा जापानी शब्दों से अवगत कराया गया।
बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ी
येलो बेल्ट
वंशिका, देवसिंह चौहान, रूद्र प्रताप सिंह, सक्षम, प्रख्यात, रमनिष कुमार, कृष्ण प्रताप सिंह, हिमांशु, प्रदक्ष शुक्ला, अरुण, हिमांशी।
ऑरेंज बेल्ट
रूप कुमार, यश, सुनीता निगम को मिली। ग्रीन बेल्ट-अर्नव चौहान, मनीषा चौहान, विकास।
ब्लू बेल्ट
शिफा बख्श, विशाल सिंह, ख़ुशनुमा अंसारी।
सभी खिलाड़ियों को मेजर मेघा ने बेल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किए। सेंसई माइकल ली, निर्मल गोस्वामी, शरद कुमार, राखी कपूर, रूपेश अग्रवाल, दिनेश शर्मा, नूर मोहम्मद, आकाश शुक्ला, नितिन सोलंकी ने शुभकामनाएं दीं।
0 Comments