न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 जुलाई । पलक झपकी और ऑरेन्ज जूस बन गया कोक। अगली बार तो पलक भी नहीं झपकी और फोर बॉल की एक बॉल और एक की फोर हो गईं। जादू के ऐसे हैरतअंगेज तमाम कारनामें देख हर कोई अचम्भित बेहद अचंभित था। स्पाइसी शुगर संस्था द्वारा होटल आईटीसी मुगल में आयोजित कार्यक्रम में कलर्स चैनल पर आने वाले कार्यक्रम हुनरबाज के फेम मनोज जैन ने अपनी जादूगरी से सबकों हैरत में डाल दिया।
ताश के पत्तों से लेकर रिंग, मोजे, केक और चॉकलेट की कुछ ट्रिक्स समझाईं तो कुछ को सिर्फ पहेली बनाकर छोड़ दिया।सभी अतिथियों का स्वागत संस्था की अध्यक्ष पूनम सचदेवा ने किया।
मनोज जैन ने एक के बाद एक जादूई कारनामें दिखाने शुरू किए तो मानो हर कोई उनकी कला के जादू के जाल में फंसता चला गया। सबसे ज्यादा आकर्षित टेबल पर लिटाई गई लड़की को टेबल हटाने के बाद भी हवा में लेटे रहने वाले जादू ने किया।
इस अवसर पर चांदनी ग्रोवर, शशि बंसल, मधुलिका गुप्ता, डॉली विज, रेनू लाम्बा, गरिमा हेमदेव, पुष्पा पोपटानी, वीना सचदेव, गरिमा मंगल, शिखा जैन, रचना अग्रवाल, राजश्री मिश्रा, रूपम श्रीवास्तव, रिम्पी जैन, रोली सिन्हा, सुनीता नंदवानी आदि उपस्थित थीं।
0 Comments