न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 अगस्त। अग्रबन्धु समन्वय समिति की महिला इकाई का हरियाली तीज कार्यक्रम अतिथिवन में बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने गेम, क्विज और डांस जैसी स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं वन्दना के साथ हुआ। तीज क्वीन विद ब्रेन का खिताब रितु अग्रवाल के नाम रहा। हरियाली क्वीन का ताज काजल अग्रवाल ने जीता।अर्चना अग्रवाल एवं नीतू गर्ग रनर अप रहीं। पेपर गेम में सोनम सिंघल और श्वेता अग्रवाल विजेता रहीं। नृत्य में रचना गर्ग, अन्नू बंसल, रितु अग्रवाल क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं। और भी बहुत से मनोरंजक गेम खेले गए।
इस अवसर पर मधुबाला अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, आशा अग्रवाल, रितु कमल, बेबी अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन नूतन अग्रवाल ने किया।
0 Comments