अग्रवाल युवा संगठन ने तीन पीढियों संग पूर्ण उत्साह से किया नये साल का स्वागत




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 31 दिसंबर । महिलाओं व बच्चों के लिए आकर्षक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं के साथ मस्ती और उमंग की शाम में खूब धमाल हुआ। अग्रवाल युवा संगठन ने महाराजा  अग्रसेन भवन में नववर्ष के उपलक्ष्य में पारीवारिक मिलन समारोह का आयोजन रविवार को उत्साह के साथ किया। परिवार की तीन पीढियों ने मिलकर नए साल का स्वागत किया । बड़ों के चरण स्पर्श कर तो मित्रों को गले लगाकर और बच्चों को आशीर्वाद  देकर नए साल की शुभकामनाएं दीं। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन के सदस्यों के परिवारीजनों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। वहीं महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, अंताक्षरी आदि स्पर्धा में हिस्सा लेकर खूब एंजॉय किया। सभी परिवारीजनों का स्वागत अध्यक्ष गणेश कुमार बंसल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रतीक गोयल, अंकित अग्रवाल ने दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महामंत्री अम्बुज अग्रवाल, मयंक गर्ग, उज्ज्वल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अखिल बंसल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments