न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 01 जनवरी। प्रथम ओपन आगरा जिलास्तरीय सेपकटकरा चैंपियनशिप का आयोजन कल दो जनवरी 2024 से किया जा रहा है। समापन तीन जनवरी को होगा।
जिला सेपकटकरा संघ के संरक्षक विजय पाठक और अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन दो जनवरी को प्रात: 11:00 बजे व समापन 3 जनवरी को शाम 3:00 बजे सर्वोदय इंटर कॉलेज के विद्यालय प्रांगण में होगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में दो दर्ज़न से ज्यादा टीम और सबसे ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
बेहद रोमांचक सेपकटकरा गेम
सेपकटकरा गेम बड़ा ही रोमांचक है। कह सकते हैं कि यह फुटबॉल और वॉलीबॉल का मिक्स्चर है। यानी वॉलीबॉल की तरह इसमें दोनों टीमों के बीच नेट लगी होती है और बॉल को एक-दूसरे के पाले में गिराने की कोशिश होती है, लेकिन यहां हाथ का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होता। हाथ की जगह यहां पैर इस्तेमाल किए जाते हैं। एक टीम में तीन खिलाड़ी होते हैं। दो रिजर्व में रहते हैं। खिलाड़ी प्लास्टिक से बनी एक बॉल को पैर, घुटने, सिर और छाती की मदद से मारकर विरोधी के पाले में पहुंचाते हैं। मैच तीन सेटों का होता है। पहले दो सेट 21 पॉइंट्स के होते हैं। अगर दोनों टीमें एक-एक सेट जीत जाती हैं, तो 15 पॉइंट्स का तीसरा और फाइनल सेट भी खेला जाता है, जिसे टाईब्रेक कहते हैं।
0 Comments