जिला ओपन सेपकटकरा में डिफेंस कॉलोनी फुटबॉल क्लब विजेता, यूथ क्लब उपविजेता




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 जनवरी । जिला सेपकटकरा संघ के तत्वावधान में आयोजित प्रथम ओपन आगरा जिलास्तरीय सेपकटकरा  चैंपियनशिप डिफेंस कॉलोनी फुटबॉल क्लब ने जीत ली है। 
दो दिवसीय प्रतियोगिता का बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए मैचों के बाद डिफेंस कॉलोनी फुटबॉल क्लब विजेता रहा। द्वितीय स्थान पर यूथ फुटबॉल क्लब व तृतीय स्थान पर कुआं खेड़ा स्पोर्ट्स एकेडमी व  स्टेडियम आगरा की टीम रहीं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक भगवान सिंह कुशवाह, विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल, सहायक आयुक्त आबकारी धर्मेंद्र नारायण, खेल निदेशक, डॉ. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय  डॉ. अखिलेश सक्सेना, पार्षद गौरव शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। 
इस अवसर  पर संघ के संरक्षक विजय पाठक, अध्यक्ष अनिल वर्मा, सचिव यतेंद्र शर्मा, आयोजन समिति अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह चौहान, नंदी रावत, सोमेश दुबे, मनोज शर्मा,  प्रधानाचार्य वंदना कुशवाह, प्रबंधक मनोरमा चौहान, अंकुश कुमार, ज्योति जैन, मधु, प्रीति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments