-आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित हॉफ मैराथन का शुभारम्भ 3 मार्च को एकलव्य स्टेडियम से होगा।
-हाफ मैराथन से पूर्व अभ्यास एवं जागरूकता के लिए 14 जनवरी को, दूसरी 28 जनवरी को व तीसरा प्रोमो रन 11 फरवरी को
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 जनवरी । आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित आगरा ताज हाफ मैराथन में देश भर से आए हजारों धावक दौड़ेंगे। अध्यक्ष डाॅ. विकास मित्तल, सचिव डाॅ. एनएस लोधी, अजयदीप सिंह एवं कोषाध्यक्ष आवेग मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य खेलों को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना एवं स्वस्थ समाज के निर्माण का है।
मैराथन में तीन कैटेगरी पांच किमी, 10 किमी एवं 21 किमी हैं। सभी कैटेगरी के विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। सभी पार्टिसिपेन्टस को टी-शर्ट, मेडल, टाइमिंग चिप युक्त बिब दी जाएंगी। डाॅ. संजय गुप्ता, महेश सारस्वत, दीपक नेगी एवं संदीप ढल ने बताया पांच किमी का प्रथम प्रोमो 14 जनवरी को खेलगांव से प्रारम्भ होकर पोइया घाट होते हुए खेलगांव पर ही समापन होगा। दूसरा प्रोमो 10 किमी का होगा जो एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल किला, ताजमहल, सर्किट हाउस मार्ग से होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर ही समाप्त होगा। वहीं तीसरा प्रोमो वेलेन्टाइन थीम पर आयोजित किया जाएगा। अभी इस प्रकार की मैराथन के लिए हमें अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता है। हम वही अनुभव आगरा एवं अन्य निकटवर्ती लोगों को देना चाहते हैं।
महिलाओं के लिए साड़ी रन
चारू कपूर, डाॅ. रचना, डाॅ. माला एवं सपना ने बताया कि महिलाओं के लिए साड़ी रन का आयोजन होगा, जिसमें महिलाएं साड़ी पहनकर दौड़ते हुए यह संदेश देंगी कि हर व्यक्ति दौड़ सकता है। तीन मार्च को सभी प्रतिभागियों के लिए फोटोग्राफ, हाइड्रेशन एवं स्वादिष्ट अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
कमल, भारत, तषार एवं संकल्प ने बताया कि 5 किमी का कटऑफ टाइम एक घंटा, 10 किमी के लिए दो घंटा और 21 किमी के लिए कटऑफ टाइम साढ़े तीन घंटा होगा। 12 वर्ष की उम्र से अधिक हर व्यक्ति हॉफ मैराथन में हिस्सा ले सकता है। हॉफ मैराथन में भाग लेने के इच्छुक लोग agrasportsfoundation.org पर रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमारी संस्था सभी प्रतिभागीयों कों अभूतपूर्व मैराथन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।
1 Comments
Good..... खूब दौड़िए
ReplyDelete