विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया

कानपुर टेस्ट में दूसरे सबसे

उम्र दराज विकेटकीपर बने

 रिद्धिमान साहा ( फोटो बीसीसीआई )



कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान रिद्धिमान भले ही बड़ा स्कूल में बनाए पाए हो लेकिन बल्लेबाजी में आने से पहले ही उनके नाम एक नया रिकॉर्ड  जुड़ गया।
साहा 1946 के बाद से भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज विकेटकीपर बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि दत्ताराम हिंदलेकर के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। साहा ने हालांकि अपने ​इस खास मैच में कोई बड़ा कमाल नहीं किया और केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें टिम साउदी ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया।
साहा की उम्र 37 साल 32 दिन है। उन्होंने फारुख इंजीनियर को पीछे छोड़ा दिया है, जिन्होंने 36 साल 338 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। भारत के लिए सबसे उम्रदराज विकेटकीपर का रिकॉर्ड दत्ताराम हिंदलेकर के नाम है जिन्होंने 37 साल 231 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

Post a Comment

0 Comments