सांसद खेल स्पर्धा : बैडमिंटन में राधा ठाकुर की खिताबी हैट्रिक

कुमकुम और ओमकार बने

सबसे तेज फर्राटा धावक

-
 -सांसद खेल स्पर्धा का रंगारग समापन बांटे गए तीन हजार से अधिक पुरस्कार

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। केन्द्रीय मंत्री प्रो.एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशन में चार दिन चली सांसद खेल स्पर्धा का बुधवार की सांयकाल एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम पर रंगारग समापन हुआ। इससे पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी राधा ठाकुर ने खिताबी हैट्रिक पूरी की। राधा ठाकुर ने महिला एकल, युगल और मिक्सड डबल में खिताब जीते। एथलेटिक्स में कुमकुम और ओमकार इस स्पर्धा के सबसे तेज फर्राटा धावक बने। वॉलीबॉल में महिला वर्ग का खिताब श्याम क्लब ने जीता।
सभी पन्द्रह खेलों की विजेता, उपविजेता टीमों और व्यक्तिगत मुकाबलों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समापन के अवसर पर 18 ट्राफियों और 536 पदकों सहित करीब तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
गायत्री पब्लिक स्कूल की यूनिट-1 व यूनिट-2 के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सभी का मन मोह लिया। सुधीर नरायन व साथियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समापन समारोह का संचालन दिगम्बर सिंह धाकरे, डॉ. रुचि चतुर्वेदी, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, अर्पित शर्मा, रीनेश मित्तल व राहुल पालीवाल ने किया।

यह प्रमुख लोग रहे मौजूद 
समापन समारोह में उत्तराखण्ड की पूर्व राज्यपाल व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य, प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ.जीएस धर्मेश, महापौर नवीन जैन, आईजी नचिकेता, जिलाधिकारी पीएन सिंह, एसएसपी एसके सिंह, नगर आयुक्त टीआर फुंडे, विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, विधायक रामप्रताप सिंह, एडीए के उपाध्यक्ष डा.राजेन्द्र पैंसिया, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश, पूर्व विधायक केशो मेहरा, हरि  सिंह यादव, रीनेश मित्तल, ओलम्पियन जगबीर सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी, मधु बघेल, विनोद सीतलानी, मीडिया प्रभारी संजय तिवारी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

स्पर्धा के अन्तिम दिन के परिणाम

बैडमिंटन
 पुरुष एकल में विकास आनंद, युगल में प्रणव व दुष्यंत की जोड़ी ने खिताब जीता। बालिका वर्ग के एकल वर्ग में राधा ठाकुर और युगल में राधा ठाकुर और दिव्यांशी गौतम की जोड़ी विजेता बनी। पुरुष वर्ग के मिक्सड डबल में अनुभव सक्सेना और राधा ठाकुर की जोड़ी विजेता रही।
बैडमिंटन में तीन खिताब जीतने वाली राधा ठाकुर तथा अन्य विजेता खिलाड़ी।

एथलेटिक्सः
100 मीटर दौड़ पुरुष ओमकार वर्मा प्रथम, टीटू बघेल द्वितीय, अंकित राठौर तृतीय रहे। 100 मीटर महिलाओं की दौड़ में कुमकुम गुर्जर प्रथम, अनन्या मित्तल द्वितीय, सान्या खिरवार तृतीय रही। 200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में ओमकार वर्मा प्रथम, अंकित राठौर द्वितीय, टीटू बघेल तृतीय रहे। तकनीकी अधिकारी मलकीत सिंह, कल्पना चौधरी, सुधा सिंह, साधना उपाध्याय, रामलाल चंद्रप्रकाश रहे।
100 मीटर फर्राटा दौड़ के विजेता ओमकार को पुरस्कार प्रदान करते मेयर नवीन जैन।


शूटिंग विजेता 
10 मीटर एयर पिस्टल ओपन इन्द्रजीत सिंह और महिला एकल में पूर्णिमा सिंह प्रथम रही। 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल पुरुष एकल में ऋषभ चौधरी और महिला एकल में परी मित्तल प्रथम रहे। 10 मीटर ओपन साइट राइफल पुरुष एकल में सनी चौहान प्रथम और महिला एकल में अनुष्का मिश्रा प्रथम रही।

हॉकी
महिला वर्ग में स्टेडियम एकादश ने बीडी जैन की टीम को 5-0 से हराकर खिताब जीत लिया। पुरुष वर्ग में ओम गार्डन क्लब ने फ्रेन्डस क्लब को 5-1 से हराकर खिताब जीता। निर्णायक संजय गौतम, प्रशान्त शुक्ला, शाहिद अली, अमित सक्सेना, धर्मेश राजपूत, आशा कुमारी, मधु  कुशवाहा, मोना अग्रवाल आदि थे।

कबड्डी
पुरुषों का खिताब जॉन मिल्टन स्कूल ने, महिला वर्ग में आगरा स्टेडियम ने खिताब जीता। निर्णायकों में शशि प्रभा, वीरपाल सिंह, रोहित चौधरी, जे.पी.भगौर, डा.योगेश चाहर आदि थे।

बास्केटबॉल 
पुलिस क्लब ने पुरुष वर्ग का और कैन्ट इण्टर कालेज ने महिला वर्ग  का खिताब जीता निर्णायक राहुल सक्सेना, शैलेन्द्र सोनी, हरेन्द्र, प्रतिभा, दीपक, मनोज, सचिन व रीनेश मित्तल रहे।

वॉलीबॉल
पुरुष वर्ग में जीटी क्लब ने स्टेडियम क्लब को 25-18, 25-20, 09-25, 25-22 से हराकर खिताब जीत लिया। महिला वर्ग में श्याम क्लब ने जलेसर क्लब को 25-22, 25-13 से हराकर खिताब जीता।
वॉलीबॉल में महिला वर्ग में विजेता श्याम क्लब की टीम की खिलाड़ी अपने कोच के साथ।


मुक्केबाजी
पुरुष वर्ग में सी-6 में हर्ष यादव, वी-7 में अनुज प्रताप सिंह मिनीमम वेट में मंयक, फ्लाई वेट में श्रीकान्त, सुपर फ्लाई वेट में जितेन्द्र, फैदर वेट में मनोज राजपूत और वेल्टर वेट में हरवीर प्रथम स्थान पर रहे। महिला वर्ग में मिनीमम वेट में दीक्षा, फ्लाई वेट वन्दना, सुपर फ्लाई वेट में बबीता प्रथम स्थान पर रही।

कुश्ती
पुरुष वर्ग- 45 किग्रा में अभिषेक भगोर, 55 किग्रा में मोहम्मद चांद, 60 किग्रा में उमेश कुमार, 65 किग्रा में विजय चाहर, 70 किग्रा में हुसेन खान, 74 किग्रा में रजत, 80 किग्रा में दीपक चौधरी और 80 किग्रा से अधिक में आतिफ प्रथम स्थान पर रहे। महिला वर्ग- 50 किग्रा डिम्पल चाहर और 55 किग्रा में गामिनी प्रथम रही। संचालन राजकुमार चाहर, पुरुषोत्तम पहलवान और एम.डी.खान ने किया।

भारोत्तोलन
पुरुष वर्ग में टीम खिताब दीपक स्पोर्टस क्लब और महिला वर्ग में टीम खिताब किरन स्पोर्टस क्लब ने जीता। इसके अलावा एकल पुरुष वर्ग-46 किग्रा में राहुल, 55 किग्रा में नवीनदीप व अंकुर, 61 किग्रा में राज, 67 किग्रा में रूपेन्द्र, 73 किग्रा में मंयक, 81 किग्रा में विजय प्रथम स्थान पर रहे। महिला वर्ग-45 किग्रा में रवीना, 49 किग्रा में सोनाली, 55 किग्रा में नेहा, 59 किग्रा से अधिक मे वर्षा प्रथम स्थान पर रही।


 हैंडबॉल 
पुरुष वर्ग का खिताब आर.बी.एस की टीम ने एम.डी.जैन को 29-28 से हराकर जीता। महिला वर्ग में मांगलिक शिक्षा केन्द्र ने आगरा क्लब को 12-02 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

Post a Comment

0 Comments