दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा,
सिद्धू में सच बोलने की हिम्मत
न्यूज़ स्ट्रोक
अमृतसर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के मन में एक बार फिर नवजोत सिद्धू प्रेम जाग उठा है। पंजाब में कांग्रेस पार्टी से नाखुश चल रहे सिद्धू की केजरीवाल ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि वह सिद्धू की सच बाेलने की हिम्मत की दाद देते हैंं।
साफ दिखता है कि केजरीवाल पंजाब में अपनी पार्टी की मजबूती के लिए सिद्धू को चारा डाल रहे हैं। गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू पहले आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर हमले किए, लेकिन नवजोत सिद्धू की प्रशंसा की।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कह रहे हैं कि राज्य में रेत सस्ता हो गया, बिजली सस्ती हो गई, लेकिन सिद्धू मंच पर आकर उन्हें झूठा साबित कर रहे हैं। मैं सच बोलने के लिए सिद्धू की हिम्मत की दाद देता हूं। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब सरकार की नाकामियों को खुलकर उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंजाब का खजाना खाली होने का रोना रोती है, लेकिन पांच साल तक को कांग्रेस की ही सरकार थी। खजाना किसने खाली किया, सत्ता में आकर इसकी जांच करवाएंगे। पंजाब में पांच साल कांग्रेस की सरकार रही है और खजाना इन्होंने ही खाली कर दिया है।
पंजाब में आप के विधायकों द्वारा कांग्रेस में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिलने की आशंका रहती है वे दूसरी पार्टियों में जाना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के कई कांग्रेस विधायक आप के संपर्क में हैं लेकिन हम कांग्रेस का कचरा लेना नहीं चाहते। अगर ऐसा चाहें तो शाम तक 25 विधायक और दो तीन सांसद आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगले चुनाव के बाद हमारी सरकार बनी तो पंजाब के सरकारी स्कूलों को दिल्ली की तरह विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग व अनुबंध शिक्षकों को पक्का करेंगे, कैशलेस बीमा देंगे, नई ट्रांसफर पालिसी लाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि कहा कि वह सत्ता में आए तो आउटसोर्सिंग वाले शिक्षकों व अनुबंध शिक्षकों को पक्का किया जायेगा।
0 Comments