दस रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी के नारे लगे ग्रीन पार्क में

कानपुर के दर्शकों को बनाया

श्रेयस अय्यर ने अपना दीवाना


न्यूज़ स्ट्रोक
कानपुर। कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पलटवार करते हुए भारत को व्यक्त पर धकेल दिया है। हालांकि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज पूरे दिन दर्शकों में छाए रहे। पहले दिन से ही लाइमलाइट में बने कानपुर के दर्शक अपने कनपुरिया अंदाज से आज शुक्रवार को श्रेयस अय्यर के लिए ' 10 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी ' के नारे लगाते रहे।
 दर्शकों के अनोखे अंदाज का वीडियो काफी वायरल रहा।
 गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दूसरे दिन  श्रेयस ने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 105 रनों की पारी खेली, जिसमें दो छक्के और 13 चौके शामिल रहा। अय्यर ने अपने खेल से दर्शकों को रोमांचित और वह स्टैंड में 'दस रुपए की पेप्सी...अय्यर भाई सेक्सी' के जमकर नारे लगाए।   
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर इसे शेयर कर रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस वीडियो को '@guptanavya201' नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को समाचार लिखे जाने तक 83 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग जमकर मजे भी ले रहे हैं।

 देखें वीडियो


श्रेयस अय्यर डेब्यु टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज हैं।

 भारतीय बल्लेबाजों की सूची
1.लाला अमरनाथ (बनाम इंग्लैंड 1933)
2 . दीपक शोधन (बनाम पाकिस्तान 1952)
3 . अर्जन कृपाल सिंह (बनाम न्यूजीलैंड 1955)
4 . अब्बास अली बेग (बनाम इंग्लैंड 1959)
5 . हनुमंत सिंह (बनाम इंग्लैंड 1964)
6 . जी विश्वनाथ (बनाम आस्ट्रेलिया 1969)
7 . सुरिंदर अमरनाथ (बनाम न्यूजीलैंड 1976)
8 . मोहम्मद अजहररुद्दीन (बनाम इंग्लैंड 1984)
9 . प्रवीण आमरे (बनाम दक्षिण अफ्रीका 1992)
10 . सौरव गांगुली (बनाम इंग्लैंड 1996)
11 . वीरेंद्र सहवाग (बनाम दक्षिण अफ्रीका 2001)
12 . सुरेश रैना (बनाम श्रीलंका 2010)
13 . शिखर धवन (बनाम आस्ट्रेलिया 2013)
14 . रोहित शर्मा(बनाम वेस्टइंडीज 2013)
15 . पृथ्वी शॉ (बनाम वेस्टइंडीज 2018)
16 . श्रेयस अय्यर (बनाम न्यूजीलैंड 2021)


Post a Comment

0 Comments