सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल में छात्र संसद का गठन किया गया

चुने सदस्यों ने ली अनुशासन

 और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल में छात्र संसद के गठन के मौके पर मौजूद विद्यालय के एमडी प्रांजल शर्मा,  विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक। नीचे चित्र में चुने गए पदाधिकारी कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेते हुए।


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल, हाथरस रोड में छात्र संसद का गठन किया गया। चुने गए सदस्यों ने अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण की।
 छात्र संसद के हेड के रूप में लखेंद्र राठौर और तनु अग्रवाल ने तथा स्पोर्ट्स हेड के रूप में रोहित चौधरी और निर्भय यादव ने शपथ ली। सांस्कृतिक प्रमुख का पद रिजु प्रकाश शर्मा को दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एमडी प्रांजल शर्मा ने छात्र संसद के सदस्यों को छात्र- छात्राओं के अभिभावकों के साथ मिलकर बैज एवं शैशश प्रदान किये । प्रांजल शर्मा ने सभी छात्रों को पद की गरिमा बनाए रखने, अनुशासित रहने और अपने कर्तव्य के उचित निर्वहन की प्रेरणा दी।
 कार्यक्रम की शुरुआत अनमोल, पार्थ, छवि और उनकी टीम ने सरस्वती वंदना से की। निधि और कनिष्का ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। पार्थ शुक्ला ने 'तुझे पर्वत हिलाए' उमंग भरा गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील उपाध्याय और उप प्राचार्य रीनू त्रिवेदी ने समस्त छात्र संसद को संबोधित किया और अपना आशीर्वाद दिया।
 पूर्व छात्र तोयश प्रकाश को 2021 में 12वीं की परीक्षा में गणित विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक मनोज कुमार शर्मा, हरिदत्त शर्मा, संजीव जैन, राजीव शर्मा, रवि श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, निशिमा अरोड़ा, मनप्रीत कौर, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments