Image

श्री राम सेंटेनियल स्कूल में इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता 15 से

विभिन्न आयु वर्ग में लगभग 

150 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग 



 प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन करते स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. संजीव एम लायल, डॉ. वंदना घोष, सोनी सचदेव, एवं अन्य।


न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा। दयालबाग स्थित श्री राम सेंटेनियल स्कूल तृतीय  स्वर्गीय श्यामलाल और रामश्री देवी मेमोरियल इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार है। आगरा और आगरा से बाहर के विभिन्न स्कूलों से करीब 150 खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक स्कूल के शानदार बैडमिंटन कोर्ट पर अलग-अलग आयु वर्ग में खेली जाएगी। आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता का आज शनिवार को पोस्टर विमोचन किया गया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. संजीव एम लायल ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग के सिंगल बालक वर्ग में होगी। इसके अलावा अंडर-15 और ओपन वर्ग में भी डबल्स मुकाबले होंगे।
डायरेक्टर एकेडेमिक्स डॉ.वंदना घोष ने बताया कि प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में एंट्री प्राप्त हुई हैं। जिला बैडमिंटन संघ के निर्देशन में सभी मानकों और नियमों के अनुसार प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सभी प्रतिभागियों को अच्छा वातावरण और उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
पोस्टर विमोचन के मौके पर कोऑर्डिनेटर निधि जोशी, सोनी सचदेव, बैडमिंटन कोच अमन भदौरिया, रघुनाथ यादव, नेहा गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

1 Comments