Image

इंग्लैंड चौथे दिन चारों खाने चित, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट




ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले मैच में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 20 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 297 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में 152 रन की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
 इस पूरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा इस कदर इंग्लैंड पर रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने केवल साढ़े तीन दिन में टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया था और 2 विकेट पर 220 रन बनाकर वापसी के संकेत दिए थे। हालांकि मैच के चौथे दिन आज सुबह इंग्लैंड की पारी भरभरा कर ढह गई। इस जीत के बाद 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हो गया है.
इंग्लैंड ने ब्रिसबेन टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 रन का मामूली लक्ष्य रखा था, जिसे उसने लंच के बाद 20 मिनट के खेल में ही हासिल कर लिया। इस दौरान उसे एलेक्स कैरी के तौर पर अपना एक विकेट गंवाना पड़ा। एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत की स्क्रिप्ट मार्कस हैरिस मे अपने बल्ले से चौका जड़कर लिखी।
 गौरतलब है कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 425 रन बनाकर बड़ी लीड हासिल की। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत जोरदार की थी। उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 220 रन बना लिए थे। रूट और मलान दोनों अपने शतक के करीब थे। उम्मीद थी कि चौथे दिन ये जोड़ी मैदान पर और कमाल कर स्कोरबोर्ड में चार चांद लगाएगी लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड ने अपने बाकी बचे 8 विकेट पहले ही सेशन में गंवा दिए। इस दौरान उसने सिर्फ 77 रन और अपने स्कोरबोर्ड में जोड़े।
 ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नाथन लियोन ने चार, पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने 89 और डेविड मलान ने 82 रन बनाए।

 नाथन लियोन ने पूरे किए 400 विकेट

 ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने आज अपने 400 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के 17वें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से 400 विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं। नाथन से पहले शेन वार्न और ग्लेन मैकग्राथ ने 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं

Post a Comment

0 Comments