कितने खुशनसीब हैं वो, जिनका खून भी वतन के काम आता है

जय झूलेलाल सेवा संगठन

ने कैंडल मार्च निकालकर

शहीदों को दी श्रद्धांजलि


 न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा। बीते आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में  देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं सेना के 11 अन्य जवानों की जान चली गई थी। इसमें आगरा के निवासी और हेलीकॉप्टर को चला रहे विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शामिल थे। इन सभी शहीदों को लेकर पूरा देश गम में डूबा है। सभी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है।
इस हादसे के बाद से आगरा  में माहौल अत्यधिक गमगीन दिखाई दिया। गौरतलब है कि कल पृथ्वी सिंह चौहान के अंतिम संस्कार दौरान पूरा आगरा उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा था। आज सुबह भी कई जगह भारत माता के इन सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। जय झूलेलाल सेवा संगठन के सदस्यों ने आज रविवार सुबह कमला नगर पानी  की टंकी के पास शहीदों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान हर आंखें नम रहीं। संगठन के पदाधिकारियों ने सभी शहीदों को देश की शान बताया और कहा कि आओ झुक कर करें सलाम उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, कितने खुशनसीब हैं वो लोग, जिनका खून वतन के काम आता है। मौजूद लोगों ने कहा कि इनकी शहादत हमेशा याद रहेगी। यह देशवासियों में गर्व और जुनून पैदा करती रहेगी। 
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष दीपक अतवानी, चंद्र प्रकाश सोनी, रोचीराम नागरानी, परमानंद अतवानी, अशोक वलेचा, मेघराज शर्मा, राजीव नागरानी, मेघराज दियालानी, मनीष हरजानी, शेरू साधवानी, जितेंद्र कुकरेजा, विकास दुल्हानी, कपिल वलेचा, तरुन कुमार, लकी सावलानी, मनीष रामानी ,रोहित वाधवानी ,किशोर कुण्डवानी, जितेंद्र नागवानी,नितिन सुखेजा, विजय खत्री, किशोर मेहता, सुनील माखीजा, विजय सिंधानी, राजेश कटारिया, किशोर ठारवानी, मोहित कपूर, कपिल, प्रदीप, भारत, सुधीर मदान, भारत हसानी, बाबू वयानी, शंकर लाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments