महाराष्ट्र के केवल्लय-कपीश की जोड़ी ने जीता नेशनल रैंकिंग टेनिस का युगल खिताब

 विजेता और उपविजेता जोड़ियों को पुरस्कार प्रदान करते आगरा लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल उमेश वर्मा। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। ऑल इंडिया मेंस नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के केवल्लय व कपीश की जोड़ी डबल्स मुकाबलों में चैंपियन बन गई है। केवल्लय कलमशे का यह दूसरा खिताब है। कल उन्होंने एकल खिताब भी अपने नाम किया था।
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए), दिल्ली व उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन ( यूपीटीए) के तत्वावधान में आगरा लान टेनिस सेन्टर, सिकंदरपुर दयालबाग में यह प्रतियोगिता खेली गई। एक लाख रुपये पुरस्कार राशि वाली इस ऑल इंडिया मेंस नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप के आठवें दिन युगल मुकाबलों का फाइनल खेला गया। फाइनल में एक ओर मध्यप्रदेश के तनिक गुप्ता व उत्कर्ष तिवारी तथा दूसरी ओर महाराष्ट्र के केवल्लय कलमशे व कपीश की जोड़ी थी। इसमें केवल्लय व कपीश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कर्ष व तनिक की जोड़ी को 6-0, 6-3 से हराकर फाइनल जीता।
आयोजकों की ओर से कर्नल उमेश वर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।  इस अवसर पर संजय कालरा, डॉ. नीरज बसंतानी, मुख्य रेफरी संजय शर्मा, अजय कुमार के साथ अनेक खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित रहे।
आज आगरा को मिले दूसरे नेशनल रैंकिंग टेनिस के क्वालीफाइंग राउंड भी शुरू हुए। सोमवार से मुख्य ड्रा शुरू होगा। 

Post a Comment

0 Comments