न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 जनवरी । सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल, हाथरस रोड आगरा पर 73वां गणतंत्र दिवस समारोह 165 फुट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सुनील कुमार उपाध्याय, पर्यवेक्षक अशोक उपाध्याय तथा वाइस प्रिंसिपल रीनू त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। भारत मां की वन्दना की गई।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल के छात्र पार्थ शुक्ला ने ' ऐ मेरे वतन के लोगों...' गीत प्रस्तुत किया। मृदुल, पार्थ, पलक, अंशिता, खुशी तथा मुस्कान ने ' संदेशे आते हैं..' समूह गान प्रस्तुत किया। चंचल चौहान ने वैक्सीनेशन अभियान का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं को उसमें अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कुमारी केतकी ने भी इस अवसर पर अपना प्रभावशाली वक्तव्य दिया। छात्र आर्यन ने भीगीत प्रस्तुत किया।
एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। कंप्यूटर विशेषज्ञ एवं शिक्षक विवेक शर्मा एवं बरखा अग्निहोत्री ने कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया। इसे जिसे घर पर बैठे सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों ने बड़े उम॔ग उत्साह के साथ देखा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिदत्त शर्मा, मनोज शर्मा, उदय प्रताप सिंह, नरेंद्र शुक्ला, मनप्रीत कौर, पूजा सक्सेना आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा। संचालन विद्यालय की शिक्षिका निशिमा ने किया ।
0 Comments