🏏वेटरन क्रिकेटरों ने मैदान पर दिखाया जवानी वाला जज़्बा
आगरा, 28 दिसंबर। रविवार को मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज का मैदान उस समय खास बन गया, जब शहर के वेटरन क्रिकेटरों ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट उम्र का मोहताज नहीं होता। अनुभव और जज़्बे से सजे इस मुकाबले में शानदार खेल दिखा।समय के साथ भले ही चेहरों पर झुर्रियां आ गई हों, लेकिन शॉट्स में आज भी वही धार और फील्डिंग में वही फुर्ती नज़र आई।
विविधा क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय जगवीर सिंह जैन स्मृति फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच कांत बाबा एकादश और पोदी कप्तान एकादश के बीच खेला गया। हार-जीत से परे दोस्ती और यादों के इस मुकाबले में कांत बाबा एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 ओवर में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पोदी कप्तान एकादश ने निर्धारित 25 ओवर में 135 रन बनाए। टीम की ओर से जुबेर खान ने 26 रन, महेश ने 23, गौतम ने 18 और विनय गिल ने 11 रनों का योगदान दिया। कांत बाबा एकादश की गेंदबाज़ी में बॉबी भारती ने 2 विकेट झटके, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेंद्र सिंह हंस, संवीर, एन.के. यादव और प्रमोद आशीष को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांत बाबा एकादश की बल्लेबाज़ी में अनुभव और आत्मविश्वास साफ झलका। सर्वेश भटनागर ने 40 रन की आकर्षक पारी खेली, विशाल ने 33 और कपिल ने 29 रनों का योगदान दिया। पोदी कप्तान एकादश की ओर से अजय और पराग ने 2-2 विकेट लिए, जबकि पीटर को एक सफलता मिली।
मैच के बाद स्वर्गीय प्रबल प्रताप सिंह, स्वर्गीय सूरज कुमार सिंह एवं स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह की स्मृति में पुरस्कार वितरित किए गए।
मैन ऑफ द मैच: सर्वेश भटनागर
बेस्ट बैट्समैन: विशाल
बेस्ट बॉलर: अजय कर्दम
बेस्ट ऑलराउंडर: जुबेर खान
इस वर्ष दो विशेष सम्मान भी प्रदान किए गए, जिनमें प्रॉमिसिंग प्लेयर अवॉर्ड वंशिका रघुवंशी को और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड अशोक टूंडला वालों को दिया गया।
मैच के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता रहे, जिनका स्वागत विविधा क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी और सचिव मधुसूदन मिश्रा ने किया।
मैदान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेंद्र सिंह हंस सहित विजय कपूर, रमन दीक्षित, राम कपूर, ओम सेठ, मंजीत सिंह, बलदेव भटनागर, अतुल सोलंकी, भारत भूषण गप्पी, अशोक गुप्ता, संजीव तिवारी, मुकेश उपाध्याय, अशोक सिंह, नरेंद्र सिंह, अमरीश सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।


0 Comments