अखिलेश के खिलाफ करहल से चुनाव लड़ेंगे एसपी सिंह बघेल



👉पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज करहल से किया अपना नामांकन

👉बघेल ने भी चुपचाप भरा अपना पर्चा, भाजपा के कदम ने सभी को चौंकाया 


मैनपुरी/आगरा, 31 जनवरी । करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा ने केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है। बघेल ने आज मैनपुरी कलक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल किया।
एसपी सिंह बघेल आगरा से सांसद हैं। एसपी सिंह बघेल का अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतरना भाजपा की एक विशेष रणनीति को दर्शाता है। इससे पहले ऐसे संकेत मिल रहे थे कि हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं अपर्णा यादव को अखिलेश के मुकाबले उतारा जा सकता है। लेकिन बघेल अचानक और चुपचाप आज पर्चा भरने पहुंच गए। कांग्रेस ने ज्ञानवती यादव जबकि बीएसपी ने कुलदीप नारायण को उम्मीदवार बनाया है।
ऐसे में सीधा संकेत है कि भाजपा अखिलेश यादव को उनके ही क्षेत्र तक सीमित रखना चाहती है। गौरतलब है कि एसपी सिंह बधेल ने राजनीति की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की। फिर 2009 में बसपा में चले गए जहां 2014 तक रहे। वर्ष 2014 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया।
आज ही अखिलेश यादव ने भी करहल से पर्चा दाखिल किया है। अखिलेश यादव ने आज नामांकन भरने के बाद कहा था कि करहल से जो भी बीजेपी से उतरेगा उसे हार का मुंह देखना पड़ेगा। ऐसे में बीजपी के इस पिछड़े कार्ड का दांव सपा चीफ को चौंका सकता है।
अखिलेश यादव ने कहा कि ये ‘नॉमिनेशन’ (नामांकन) एक ‘मिशन’ है क्योंकि ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा। करहल विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है जिसका प्रतिनिधित्व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव करते हैं।

Post a Comment

0 Comments