राष्ट्रध्वज और दरगाह का ध्वज फहराया, उर्स का हुआ आगाज

 ध्वज फहराते कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ सपा नेता बाबूजी तथा अन्य। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 31 जनवरी ।  ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित अहमद बुखारी शाह रह अलैह दरगाह पर रविवार को झंडारोहण के साथ 432वें सालाना उर्स का आगाज किया गया। लंबे समय से चली आ रही परंपरा का निर्वाह किया गया। पहले राष्ट्रीय ध्वज और फिर दरगाह के ध्वज को फहराकर देशभक्ति और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया गया।
उर्स 27 फरवरी से एक मार्च तक मनाया जाएगा। दरगाह के सज्जादानशीन निजामुद्दीन शाह ने बताया कि दशकों से उर्स पर तमाम कार्यक्रम होते हैं। इसमें हर धर्म और जाति के लोग शिरकत करते हैं। शहर के गणमान्य लोग भी चादरपोशी करने आते हैं। यह सांप्रदायिक सद्भाव का उर्स है।
कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता मुईन बाबूजी ने बताया कि 27 फरवरी को मीलाद शरीफ की रस्म, 28 फरवरी को संदल व महफ़िल ए कब्बाली व एक मार्च को कुल शरीफ व चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी। मुईन बाबूजी ने कहा कि हर साल यह उर्स बीते साल की अपेक्षा कहीं ज्यादा सफलतापूर्वक संपन्न होता है। लोगों की श्रद्धा और विश्वास यहां जुड़ा हुआ है। लोगों का विश्वास और कमेटी के सभी मेंबर्स की मेहनत हमें प्रेरित करती है।



कमेटी के विधिमंत्री व प्रवक्ता ताराचंद मलोनिया एडवोकेट ने बताया कि उर्स के दौरान सभी जायरीनों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराने के लिए दरगाह कमेटी दिशा-निर्देश जारी करेगी। वरिष्ठ पत्रकार खालिद क़ुरैशी को दरगाह कमेटी में मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष सैयद आसिफ अली, आरिफ क़ुरैशी, सचिव एस पी सिंह, कनिष्क उपाध्यक्ष हरीश झालानी, शमीम हैदर, नोशाद, जिया उल, मोहम्मद खलील, इमरान पप्पू, डॉ आजाद सहित कमेटी के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments