सूर्यपाल गंगवार आशीष तिवारी |
- निर्वाचन आयोग ने स्थानीय स्तर पर शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई की
- सूर्यपाल गंगवार नए डीएम और आशीष तिवारी नए एसएससी बनाए गए
न्यूज़ स्ट्रोक
लखनऊ, 22 जनवरी । चुनाव आयोग ने आज शनिवार को फिरोजाबाद के डीएम चंद्रविजय सिंह और एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल को हटाने के आदेश जारी कर दिए। डीएम चंद्र विजय सिंह के स्थान पर सूर्यपाल गंगवार फिरोजाबाद के नए जिलाधिकारी होंगे। जबकि आशीष तिवारी फिरोजाबाद के नए कप्तान होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक तीन जिलों के जिलाधिकारी और दो जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं। सभी को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय स्तर पर शिकायतें मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई है। शिवकांत द्विवेदी को बरेली का जिलाधिकारी बनाया गया है। नोएडा विकास प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक नेहा शर्मा को कानपुर नगर का डीएम बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा हेमराज मीणा को कौशांबी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
0 Comments