Image

नया आदेश: स्कूल-कॉलेज अब 30 जनवरी तक बंद किए गए

 

 न्यूज स्ट्रोक 
लखनऊ, 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश में अब 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के हालात पर समीक्षा के बाद 30 जनवरी 2022 स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है।
इससे पहले 23 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई थीं। इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने 15 से 31 जनवरी तक होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं को कैंसिल कर दिया था और नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ ने भी कोरोनावायरस के चलते 17 जनवरी से 31,2022 के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। आपको बता दें कि यूपी में कुछ एक जिलों को छोड़कर कोरोना का तेजी से प्रसार हो रहा है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रहेगी।
आज शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिये हुई बैठक में सभी जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर हालात का जायजा लेते हुये शक्षिण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया गया। अवस्थी ने स्पष्ट किया कि इस दौरान शक्षिण संस्थाओं में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 16,142 नए मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की दी जानकारी के अनुसार राज्य में 95,866 केस एक्टिव हैं। कुल एक्टिव केस में से 93078 लोग होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल एक्टिव केस में डेढ़ प्रतिशत से भी कम लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. बताया गया कि राज्य में बीते एक दिन में 17,600 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17 लाख 97 हजार 728 हो गई है।

Post a Comment

0 Comments