गोयनका फुटबॉल लीग में फोर्ट स्ट्राइकर, एसजी वॉरियर जीते


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 जनवरी । जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की गोयनका फुटबॉल लीग में आज दो मैच खेले गए जिनमें फोर्ट स्ट्राइकर ने एसजी वॉरियर को 3-0 से और बीएम टाइगर ने केपीएस फाइटर को 3-0 के ही अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
 जीडी गोयनका स्कूल बिचपुरी रोड के फुटबॉल मैदान पर आज एक बार फिर फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जोश चरम सीमा पर दिखाई दिया। आज खेले गए मैचों में शानदार फुटबॉल देखने को मिली। दिन का पहला मुकाबला फोर्ट स्ट्राइकर और एसजी वॉरियर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में फोर्ट स्ट्राइकर के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और 3-0 से जीत हासिल की। टीम के लिए तेजपाल सक्सेना ने दो गोल किए। वहीं इस लीग के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खेल रहे मौरिस ने एक गोल किया। तेजपाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच बीएएम टाइगर और केपीएस फाइटर के बीच खेला गया। इस मैच में बीएम टाइगर ने भी 3-0 से जीत दर्ज की। केपीएस फाइटर की टीम काफी प्रयासों के बाद भी अंत तक एक भी गोल नहीं कर पाई। विजेता टीम की ओर से सुमित सिसोदिया ने दो गोल किए जबकि अनंत ने एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच सुमित सिसोदिया रहे।
 सुमित सिसोदिया 


 मैच में ऑफिशियल की भूमिका संदीप यादव, परमजीत सिंह, मनोज गांधी, योगेश शर्मा, प्रद्युत और विजय पाठक ने निभाई।

Post a Comment

0 Comments