ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतकर
21वां ग्रैंड स्लैम किया नाम
मेलबर्न, 30 जनवरी । पूर्व विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष सिंगल्स खिताब अपने नाम कर लिया है। नडाल ने दो सेट हारने के बाद शानदार वापसी की और साढ़े 5 घंटे तक चले रोमांचक फाइनल में विश्व नंबर 2 डेनिल मेदवेदेव को 5 सेट तक चले मैच में 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से मात देते हुए अपना रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
इससे पहले जोकोविच, फेडरर और नडाल के नाम सबसे ज्यादा 20 पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीतने का संयुक्त विश्व रिकॉर्ड था।
जोकोविच यह टूर्नामेंट वीजा रद्द होने की वजह से नहीं खेल पाए। वह डिफेंडिंग चैंपियन थे और उन्होंने सबसे ज्यादा नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है।नडाल कम से कम दो बार खेल के सभी चार प्रमुख खिताब जीतने वाले इतिहास के चौथे व्यक्ति बन गए हैं।
फाइनल मैच के पांचवें और निर्णायक सेट में नडाल 5-4 के स्कोर पर जब चैंपियनशिप जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे तो मेदवेदेव ने उनकी सर्विस तोड़ दी। उन्होंने हालांकि अपनी अगली सर्विस पर ऐसी कोई गलती नहीं की। यह ऑस्ट्रेलियन ओपन का दूसरा सबसे अधिक समय चला फाइनल है। इससे पहले 2012 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने नडाल को पांच सेट चले मुकाबले में पांच घंटे और 53 मिनट में हराया था।
0 Comments