पुनीत वशिष्ठ को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड प्रदान करते अतुल सोलंकी और असीम पाल बाबुल। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 30 जनवरी। गोयंका चाहर एकेडमी, बिचपुरी में चल रहे मास्टर क्रिकेट कप–7 में आज चौथा मैच ताज टाइगर्स और फोर्ट स्ट्राइकर के बीच खेला गया। इसे पुनीत वशिष्ठ की हैट्रिक तथा 57 रनों की बदौलत ताज टाइगर्स ने 111 रन से जीता।
इससे पूर्व टॉस ताज टाइगर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए। टीम के लिए पुनीत वशिष्ठ ने 57 एवं धीरज शर्मा ने 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। फोर्ट स्ट्राइकर की ओर से डॉ. शशांक और रवि शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में ताज टाइगर्स के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी फोर्ट स्ट्राइकर की टीम 16 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 73 रन पर सिमट गई। ताज टाइगर्स की ओर से हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पुनीत वशिष्ठ ने हैट्रिक समेत चार विकेट चटकाए। वहीं धीरज शर्मा ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। पुनीत वशिष्ठ को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इस मैच में अंपायरिंग अतुल सोलंकी और असीम पाल ने की। कमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर कुछ देर के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी दीपक चाहर, राहुल चाहर भी मौजूद रहे।
0 Comments