दूसरा बेटा खेला दो टीम में
-कोई भी खिलाड़ी एक मैच में अंडर ऐज, दूसरे में ओवर ऐज
न्यूज़ स्ट्रोक
मथुरा/आगरा। मथुरा के गणेशरा स्टेडियम में बाबा राधिका दास अंडर-14 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट अपने ही नियमों से और अपने ही अंदाज में खेला जा रहा है। क्रिकेट का यहां कोई नियम लागू नहीं होता। मैच में प्रमुख आयोजक ही अम्पायर बन गया, वह भी उस वक्त जब बेटे की टीम सेमीफाइनल खेल रही है।
इसके अलावा कोई खिलाड़ी कब अंडर ऐज होगा और कब ओवर ऐज, यह टूर्नामेंट के आयोजक अपनी टीमों के हिसाब से तय कर रहे हैं।
टूर्नामेंट में आज सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में एक आगरा की टीम थी और दूसरी टीम एलाइट क्रिकेट एकेडमी मथुरा की टीम। इस टीम का कप्तान आयोजक का बेटा है। आयोजक पिता परमानंद पचौरी ने इस मैच में अंपायरिंग संभाल ली।
इस टीम में आयोजक का दूसरा बेटा भी मैच खेलने आया, जबकि इससे पहले वह दूसरी टीम में भी खेल चुका है। एक खिलाड़ी दो-दो टीम से खेला । आज भी ऐसे ही होने जा रहा था, तब आगरा की टीम ने विरोध किया तो उस लड़के को हटा दिया गया।
हालांकि इस मैच में अंपायर आयोजक परमानंद पचौरी ही रहे। विपक्षी टीम का विरोध दरकिनार कर दिया गया। इससे पहले ना कोई पूल बनाया गया। इस मैच से पूर्व लीग मैच में जब गणेशरा टीम के पास अंडर-14 ग्रुप के बच्चे नहीं थे तो दूसरी टीम से 1-2 खिलाड़ी 14 साल से अधिक उम्र के लाने को बोल दिया गया। जब विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी ने अच्छे रन मार दिए तो सेमी फाइनल में उस खिलाड़ी को ओवरेज बताकर बाहर कर दिया गया। यानी दूसरी टीमों को अपनी टीम के हिसाब से खेलने को कहा गया।
यह मजाक नहीं तो क्या है। यह क्रिकेट का खेल नहीं, क्रिकेट से खिलवाड़ है। क्या मथुरा क्रिकेट एसोसिएशन को टूर्नामेंट आयोजकों को ब्लैक लिस्ट नहीं करना चाहिए?
0 Comments