👉सलमानी समाज एकता कमेटी ने मांग की गुरुवार को ही सैलून बंद रखने का आदेश लागू किया जाये
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 जनवरी । सलमानी समाज एकता कमेटी ने एक बैठक कर प्रशासन से मांग की है कि हेयर सैलून की दुकानों को सिर्फ गुरुवार को ही बंद रखने का परंपरागत आदेश जारी रखा जाए। अन्य साप्ताहिक दिनों में बाजार बंदी होने पर इन दुकानों को बंद रखने से छूट दी जाए।
कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दीक ने कहा कि आजादी के बाद से ही हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर की दुकानों का साप्ताहिक अवकाश गुरुवार ही रहा है। इस बार प्रशासन के आदेश के अनुसार बाजारों की साप्ताहिक बंदी में हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर की दुकानों को कोई छूट नहीं मिली है। पिछले लॉकडाउन के बाद खुले बाजारों के बाद आगरा सलमानी समाज एकता कमेटी के विशेष अनुरोध पर प्रशासन ने सैलून-ब्यूटी पार्लर की दुकानों का अवकाश गुरुवार ही रखा था। इस बार ऐसा नहीं हो रहा। यानी जिस दिन जिस बाजार की साप्ताहिक बंदी है, वहां इन दुकानों को भी नहीं खुलने दिया जा रहा।
मोहम्मद सद्दीक ने कहा कि ज्यादातर सैलून पर काम रविवार, सोमवार और मंगलवार को निकलता है। जनपद के ज्यादातर बाजारों में इन्हीं दिनों साप्ताहिक बंदी होती है। इससे इस व्यवसाय से जुड़े कारीगरों और दुकानदारों के सामने अपने परिवार चलाने का संकट उत्पन्न हो चुका है। इसे दूर करने के लिए साप्ताहिक बंदी गुरुवार को ही रखी जाए।
बैठक में अशरफ सलमानी एडवोकेट इसरत सलमानी, इमरान सलमानी, शाहिद सलमानी, नईम सलमानी, वकार सलमानी, सोहेल सलमानी, इकबाल सलमानी, सलीम, नासिर आदि मौजूद रहे।
0 Comments