न्यूज़ स्ट्रोक
अहमदाबाद, 6 फरवरी । भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 176 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में भारत ने 28 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। युज़वेंद्र चहल मैन ऑफ द मैच रहे।
भारत ने आज अपना 1000वां वनडे मुकाबला खेला। हालांकि भारतीय टीम के इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने के लिए दर्शक स्टेडियम में मौजूद नहीं थे। कोविड-19 के कारण स्टेडियम को खाली रखा गया था।
इस ऐतिहासिक मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने देश को गौरवान्वित कर दिया है। भारत के अलावा सिर्फ दो और टीमें ऑस्ट्रेलिया (958) और पाकिस्तान (936) ही अभी तक 900 का आंकड़ा पार कर पाई हैं। टीम इंडिया ने अब 519 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर ली है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज के साथ पहली बार नियमित कप्तान के रूप में टीम इंडिया की कमान संभाली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पारी 43.5 ओवर में 176 रन पर समेट दी। वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि 20 ओवरों में ही उन्होंने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए, इस दौरान शाई होप (8), ब्रैंडन किंग (13), डैरेन ब्रावो (18) और निकोलस पूरन (18) रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इस समय तक वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 71 रन हो चुका था।
भारत की ओर से युज़वेंद्र चहल चहल ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा को दो और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर ने बनाए। होल्डर ने मुश्किल समय में 57 रनों की पारी खेली।
जवाब में 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शानदार शुरुआत हुई। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की। हालांकि, रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया।
रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 60 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिनसे फैंस को खासा उम्मीद थी वो फीके साबित हुए और महज 8 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया ने 116 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए थे। ऋषभ पंत भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि, बाद में सूर्यकुमार यादव ने दीपक हुड्डा के साथ टीम इंडिया की लड़खड़ती पारी को संभाला और टीम को जीत दिला दी। दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने 5वें विकेट के लिए 50 रन से भी अधिक की साझेदारी की।वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट अपने किए। वहीं, अकील हुसैन ने एक विकेट लिया।
0 Comments