अंडर-12 क्रिकेट में विविधा पर तानसेन एकेडमी की रोचक जीत


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 24 फरवरी। रोहता स्थित सूरजभान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर-12 क्रिकेट कप में आज गुरुवार को तानसेन क्रिकेट एकेडमी और विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा, इसे तानसेन क्रिकेट एकेडमी ने 2 रन से जीता।
तानसेन क्रिकेट एकेडमी ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। जय किशोर ने 92 रन की शानदार पारी खेली। अंश जोशी ने 23 रन बनाए।  विविधा की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीता बघेल ने तीन विकेट व कन्नू शर्मा ने दो विकेट लिए। आर्यन चौहान, अतीश जैन, समर्थ चौहान ने एक-एक विकेट लिया।
 जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विविधा सनराइज क्रिकेट एकेडमी की टीम 175 रन ही बना पाई।  विविधा की तरफ से  वंशिका रघुवंशी ने सात चौको की मदद से  48 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन वंशिका की बल्लेबाजी भी विविधा को जीत ना दिला पाई।  नमन ने 22 रन, कन्नू शर्मा ने 18 रन, आर्यन चौहान व समर्थ चौहान ने 15-15 रन बनाए। 

Post a Comment

0 Comments