प्रतियोगिता का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ करते विनोद बंसल। साथ हैं डॉ. हरि सिंह, रीनेश मित्तल और श्रीमती राकेश बेदी। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 24 फरवरी। प्रदेशीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन आगरा की टीम सीनियर वर्ग में अलीगढ़ और लखनऊ को हराने में कामयाब रही जबकि जूनियर वर्ग में आगरा को औरैया और लखनऊ के हाथों हार झेलनी पड़ी।
उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल संघ के तत्वावधान में आगरा टेनिस बॉल संघ के द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जॉन मिल्टन स्कूल, शमशाबाद रोड पर खेली जा रही प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के सीएमडी विनोद बंसल, आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह, उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव तौसीफ अहमद लारी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीनेश मित्तल, आगरा टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव श्रीमती राकेश बेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आज दोनों ही वर्गों में मैच खेले गए। जूनियर वर्ग में लखनऊ ने औरैया को 15 रन से हराया। कानपुर ने प्रयागराज को छह विकेट से, अंबेडकरनगर ने रामपुर को 18 रन से और औरैया ने आगरा को चार विकेट से हराया। अंबेडकरनगर ने कानपुर को 7 विकेट से, लखनऊ ने आगरा को 25 रन से, प्रयागराज ने रामपुर को 8 विकेट से पराजित किया। इसके अलावा अंबेडकरनगर ने प्रयागराज को 22 रन से और प्रयागराज ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया।
सीनियर में आगरा ने लखनऊ को पांच विकेट से शिकस्त दी। अयोध्या ने कौशांबी को 10 रन से, चंदौली ने औरैया को 6 विकेट से, प्रयागराज ने औरैया को 16 रन से हराया। अन्य मैचों में गोरखपुर ने अयोध्या को 7 विकेट से, आगरा ने अलीगढ़ को चार विकेट से, चंदौली ने प्रयागराज को 10 रन से हराया। चंदौली ने अंबेडकरनगर को तीन विकेट गोरखपुर ने कौशांबी को 22 रन से मात दी।
मैचों में अंपायरिंग सैफ, अर्पित दिवाकर, पुष्पा यादव, रिचा जादौन और राहुल सिकरवार ने की। इस अवसर पर अतहर आलम, रवि तिवारी, मृत्युंजय सिंह, शकील खान, सौरभ वेताल, राजेश शर्मा, मनीष दिवाकर, शिखा, विनीता अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।
कल प्रातः जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल, सीनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल, कल दोपहर में सीनियर वर्ग के सेमीफाइनल और शाम को 3:00 बजे के बाद फाइनल मैच खेले जाएंगे।
0 Comments