![]() |
| आर्यन रावत को मेरा द मैच पुरस्कार प्रदान करते रणजी एवं आईपीएल खिलाड़ी कृष्णकांत उपाध्याय। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 8 फरवरी । सोनेट यूथ कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मंगलवार को खेले गए मैच में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने सीबीसी एकेडमी टीम को 158 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
सिकंदरा सब्जी मंडी स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के बल्लेबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आर्यन रावत ने शानदार पारी खेली और 58 रन बनाए। सत्या ने 54 रन का योगदान दिया। सीबीसी एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास ने तीन, विवेक ने दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीबीसी क्रिकेट एकेडमी टीम मालवीय के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और महज 66 रन पर सिमट गई। अमर कुमार ने 20 और परम ने 11 रन बनाए। मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए योगेश राजपूत और धर्मेश ने 3-3 विकेट लिए।
आयोजन सचिव अर्पित गौतम ने बताया कि मैन ऑफ द मैच पुरस्कार विजेता टीम के आर्यन रावत को दिया गया। आर्यन को यह पुरस्कार आईपीएल ऑरेंज खिलाड़ी कृष्णकांत उपाध्याय ने प्रदान किया।


0 Comments