न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 फरवरी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग में आज मंगलवार को खेले गए मैच में स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने टाइटंस क्रिकेट एकेडमी को 63 रन से हरा दिया।
गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता कोरोना संक्रमण के चलते बीच में स्थगित कर दी गई थी। आज अवंतीबाई क्रिकेट ग्राउंड बिचपुरी रोड पर खेले गए इस मैच में टॉस स्टार नेक्स्ट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 40- 40 ओवर के इस मैच में 34.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम के लिए कुलदीप ने 88 गेंदों में 89 रन की शानदार पारी खेली। टाइटंस की ओर से विशाल प्रताप और भारती सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में टाइटंस क्रिकेट एकेडमी की टीम 17.4 ओवर में 84 रन बनाकर ढेर हो गई। स्टार नेक्स्ट की ओर से गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने 7 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच रहे।
मैच में अंपायर शिखा झींगरन और गायत्री यादव रहीं। कल मैच स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी और मान्या क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।

0 Comments