शांति वेद हॉस्पिटल में गर्भाशय और पथरी के होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

ऑपरेशन शिविर के लिए पोस्टर का विमोचन करते  और लायंस क्लब के पदाधिकारी। 


-लॉयन्स क्लब विशाल के सहयोग से होंगे 100 से अधिक ऑपरेशन
-एक मार्च से शुरू होगा नि:शुल्क 26वां ऑपरेशन शिविर
- ऑपरेशन के रजिस्ट्रेशन 18 से 28 फरवरी तक होंगे 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 फरवरी। लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल एवं शांति वेद ट्रस्ट के तत्वावधान में 26वें नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का शुभारम्भ एक मार्च से किया जा रहा है। इस शिविर में 100 से अधिक पित्ताशय की पथरी एवं गर्भाशय से सम्बधित ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे।
 इस शिविर का आज पोस्टर विमोचन गुरु का ताल, सिकन्दरा स्थित शांति वेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में किया गया। इस मौके पर शिविर डॉ. अजय प्रकाश व लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल के अध्यक्ष  राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने शिविर के संबंध में जानकारी दी।
राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि स्व. डॉ. दिव्या प्रकाश की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर में ऑपरेशन के लिए 18 से 28 फरवरी  तक शांति वेद हॉस्पीटल, पुरानी विजय नगर कालोनी में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। मरीज अपनी पैथोलॉजी, अट्रासाउंड, एक्स-रे व अन्य आवश्यक रिपोर्ट साथ लेकर आएं। ऑपरेशन शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. अजय प्रकाश द्वारा डॉ. श्वेतांक प्रकाश, डॉ. ब्लॉसम प्रकाश, डॉ. संजय, डॉ. शिवांक प्रकाश के सहयोग से किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की मदद करना है।सभी ऑपरेशन लैप्रोस्कोपिक विधि से किए जाएंगे। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय बंसल, डॉ. संजय बंसल, प्रमोद खंडेलवाल, श्याम मोहन गुप्ता, सुशील अग्रवाल, चंद्र माहेश्वरी, महेन्द्र जैन, सुनील बंसल, राहुल गोयल, विनय बंसल आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments