योगी दहाड़े, हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान

 उत्तराखंड के टिहरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। ( फोटो मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से साभार )



न्यूज़ स्ट्रोक
टिहरी, 12 फरवरी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृभूमि उत्तराखंड में चुनावी हुंकार भरी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक शब्द नहीं, हमारी सांस्कृतिक पहचान है। दरअसल  आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थम जाएगा। यहां 14 फरवरी को मतदान होगा। भाजपा और कांग्रेस ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  देवभूमि में अगर कोई 'हिन्दू' की परिभाषा नहीं जानता है तो उस पार्टी को सत्ता में आने का अधिकार तो नहीं ही होना चाहिए, कतई नहीं होना चाहिए।
'हिन्दू' कोई सांप्रदायिक शब्द नहीं है। 'हिन्दू' हमारी सांस्कृतिक पहचान है।
उन्होंने कहा कि इस समय एक नई होड़ लगी है कि हिन्दुओं को कितना भी अपमानित कर दो। जिनको स्वयं ये नहीं मालूम कि वे हिन्दू हैं या नहीं हैं वे हिन्दू की परिभाषा बोल रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमारी पहचान इसी से होती है। आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार इसलिए भी जरूरी है कि अगर यूपी में अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वो भागकर उत्तराखंड की तरफ आएंगे। उन्होंने हंसी भरे लहजे में ये भी कहा कि वैसे तो मैं अपराधियों को छोड़ता नहीं हूं, लेकिन फिर भी अगर वो भागकर उत्तराखंड आते हैं तो सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले हर तीसरे दिन में दंगा होता था। 2017 से पहले गंभीर असुरक्षा थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। पहले बेटियां असुरक्षित थी, व्यापारी पलायन कर रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों से एक बार फिर कमल को वोट देने की अपील की। वहीं, कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को दोनों भाई बहन डुबा रहे।

Post a Comment

0 Comments