रैली में भीड़ से खुश अखिलेश
बोले नो डाउट, भाजपा आउट
लखनऊ/शाहजहांपुर, 13 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के दौरान सभी दल नए-नए वादे मतदाताओं के सामने कर रहे हैं। अब पुलिस विभाग को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव में नई घोषणा की है। अखिलेश यादव ने सपा गठबंधन के सत्ता में आने पर पुलिस विभाग के खाली पड़े पदों पर प्रमोशन करने सहित गृह जनपद के नजदीकी मंडल में अनुकंपा पर नियुक्ति की बात कही है।अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर वादा किया कि सरकार में आने पर हम पुरानी पेंशन बहाली करेंगे। पुलिसकर्मियों को मोबाइल रिचार्ज और साइकिल भत्ता दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा
उन्होंने कुल 7 वादे किए हैं।
-पुरानी पेंशन बहाली
-मिलेगा मोटरसाइकिल व मोबाइल रिचार्ज भत्ता
-सप्ताह में 1 दिन अवकाश
-वर्दी व पौष्टिक आहार भत्ता बढ़ेगा
-मकान किराया भत्ते की समीक्षा
-खाली पड़े पदों पर प्रमोशन
-गृह जनपद के नजदीकी मंडल में अनुकंपा पर नियुक्ति
वही शाहजहांपुर में अखिलेश यादव की जनसभा में काफी भीड़ उमड़ी। इसे देखकर में काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा शाहजहांपुर में सपा-गठबंधन के लिए अभूतपूर्व बहुरंगी जनसमर्थन देखकर एकरंगी सोचवाले बड़े-बड़े शाहों का पसीना छूट गया है। यहां की सभी छह सीटों पर शाहजहाँपुर के लोग स्टेडियम के पार जानेवाला ‘सुपर सिक्सर’ मारने जा रहे हैं,भाजपा गेंद ढूंढती रह जाएगी। शाहजहांपुर वालों को अग्रिम शुक्रिया! इससे पूर्व उन्होंने बदायूं की विशाल जनसभा के बाद ट्वीट किया ' नो डाउट भाजपा आउट'

0 Comments