रोहित भल्ला का शानदार प्रदर्शन, थ्राइव रेड टीम की एक और जीत

 मैन ऑफ द मैच रोहित भल्ला 


न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 13 फरवरी। थ्राइव एकेडमी और मान्या क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेले जा रहे एमएके अफ़गानी मेमोरियल वीकली क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन थ्राइव रेड टीम ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आज रेड टीम ने थ्राइव ब्लू को हराया।
थ्राइव क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर अंडर-12 वर्ग के इस मुकाबले में रेड टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। रोहित भल्ला ने 63 और व्योम ने 42 रनों का योगदान दिया। अजिंक्य ने 24 और साहिल ने 16 रन बनाए।
थ्राइव ब्लू टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिकेत ने चार, सागर, सिमरन और युवराज ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी थ्राइव ब्लू की टीम 196 रन ही बना सकी और 29 रन से मैच हार गई। टीम के लिए सार्थक ने 63, अंकित ने 34 और रोहित सिंह ने 47 रनों का योगदान दिया। थ्राइव रेड टीम की ओर से कृष्णा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। शिवम को दो, नंदिनी और रोहित भल्ला को एक-एक विकेट मिला।
रोहित भल्ला को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री कृष्ण त्यागी और महेश गोस्वामी ने प्रदान किया। मैच के दौरान मनोज कुशवाह,  सुनील शर्मा,  पंकज भल्ला, दयाशंकर राजपूत, मोहम्मद सद्दीक,  राहुल मेहता,  विजय पचौरी  आदि उपस्थित थे।


          


Post a Comment

0 Comments