न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 फरवरी । जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में आगरा पुलिस और आरबीएस क्लब की टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं जूनियर वर्ग से एंटीक क्लब और वॉरियर्स क्लब की टीमों ने खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है।
एकलव्य स्टेडियम में खेले जा रहे तीन दिवसीय टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज बुधवार को सुपर लीग मैच खेले गए। सीनियर वर्ग में सुपर लीग में 14 में से चार टीमें पहुंची। इनमें खाकी क्लब, आरबीएस क्लब, आगरा पुलिस क्लब और स्ट्रांग क्लब शामिल रहीं। वहीं जूनियर वर्ग में 12 में से 4 टीमें एंटीक क्लब, सेंट कॉनरेड ए क्लब, वॉरियर्स क्लब और सेंट कॉनरेड बी क्लब की टीम शामिल रहीं।
आज के मैचों के दौरान जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. हरी सिंह यादव, गजल गायक सुधीर नारायण क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग के पहले सुपर लीग मैच में आरबीएस क्लब ने खाकी क्लब को रोमांचक मुकाबले में 11-9 से हराया। आरबीएस की ओर से हरीश, हिमांशु , कपिल मोटवानी का खेल सराहनीय रहा। दूसरे मैच में आगरा पुलिस ने स्ट्रांग क्लब को 10-5 से हराया। आगरा पुलिस की ओर से मोहित, शरद, श्यामवीर और आकाश का खेल सराहनीय रहा। तीसरे मैच में खाकी क्लब ने स्ट्रांग क्लब को 18-13 से मात दी। एक अन्य मैच में आरबीएस क्लब ने आगरा पुलिस को 10-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
जूनियर वर्ग में एंटीक क्लब ने सेंड कॉनरेड बी को 19-15 से हराया। इसमें देव, कन्हैया, दिव्यांश और नितिन का खेल सराहनीय रहा।
निर्णायको में जितेंद्र जैन, सचिन जोशी, शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, हरेंद्र शर्मा, कुलदीप सिंह, प्रतिभा जैन, अयन्त मनीष, मनोज सिसोदिया, राजवीर सिंह, अयन्त राना और उमेश साहू थे। कल शाम 5:30 बजे से फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
0 Comments