न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 फरवरी । अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज बुधवार को खेले गए मैच में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी को 61 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में आयोजित लीग का यह मैच बिचपुरी रोड स्थित अवंतीबाई क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। 40-40 ओवर के इस मैच में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बनाए। सत्या कुमार ने 63 गेंदों में 50 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लव गर्ग ने 24 रनों का योगदान दिया। स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आनंद ने 7 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्प्रिंगडेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 27.4 ओवर में 94 रन बनाकर आउट हो गई। किशन कुमार ने 18 रन बनाए। विजई टीम मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से शिवम ने चार और आर्यन रावत ने तीन विकेट लिए।
मैच में अंपायरिंग की शिखा झींगरण और गायत्री यादव ने। कल स्प्रिंगडेल और सनराइज क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला जाएगा।
0 Comments