-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की अपील, व्यापारियों के हित में भाजपा को समर्थन दें
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 8 फरवरी। देश के खुदरा व्यापारियों के सामने सबसे बड़ी समस्या ऑनलाइन बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की है। इनके चलते खुदरा व्यापार चौपट हो रहा है। इस काम को कोई ठीक कर सकता है तो वह भाजपा है। यह बात विजय नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कही।
संदीप बंसल ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कि बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से निजात चाहिए तो भाजपा को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों का सबसे पुराना संगठन है। जो दल और सरकार व्यापारियों को सुरक्षा सम्मान और समस्याओं का निराकरण कर सके उसे समर्थन देंगे। उन्होंने मांग की कि जैसे शिक्षक व स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य चुने जाते हैं, यही मांग सरकार से होगी कि व्यापारी क्षेत्र से भी पंजीकृत व्यापारियों को विधान परिषद भेजा जाए।
सरकार शिक्षक दिवस, बाल दिवस, योग दिवस की तरह व्यापारी दिवस को भी आयोजित करे। जीएसटी की कमियों को दूर कराया जाए। व्यापारी समाज का प्रतिनिधित्व केन्द्र व प्रदेश की सरकार में होना चाहिए । भाजपा पर व्यापारी समाज को भरोसा है। व्यापारियों की सभी समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होंने व्यापारियों से अपने हितों के लिए एकजुट होने का आग्रह किया। अतिथियों का स्वागत आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मयंक अग्रवाल महानगर महासचिव, आलोक आर्य अजय सिंघल नीरज अग्रवाल बालमुकुंद गोयल अजय गोयल आशीष बंसल आदि उपस्थित थे।


0 Comments