बल्ले, गेंद से चमका दीपांशु, ताज क्रिकेट एकेडमी ने जीता मैच

 

 दीपांशु को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रवेश भारद्वाज और कॉमेंटेटर नरेंद्र शर्मा।

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 7 फरवरी। सोनेट यूथ कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज  सोमवार को खेले गए मैच में ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने सोनेट क्रिकेट एकेडमी बी टीम को 48 रन से हरा दिया।
सिकंदरा सब्जी मंडी स्थित सोनेट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने कप्तान के इस फैसले का पूरा सम्मान करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए दीपांशु अत्रि ने शानदार पारी खेली और 83 रन बनाए। सुमित वशिष्ठ ने 31 रन का योगदान दिया। सोनेट बी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनमोल ने तीन, यश और गणेश ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट एकेडमी बी टीम 136 रन पर सिमट गई। चिराग राठौर ने 39 रन और हर्ष यादव ने 16 रन बनाए। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राघव ने चार, करन ग्रोवर और दीपांशु ने दो-दो, नमन और द्रोण दुबे ने एक-एक विकेट लिया।
आयोजन सचिव अर्पित गौतम ने बताया कि मैन ऑफ द मैच पुरस्कार विजेता टीम के दीपांशु को दिया गया। दीपांशु को यह पुरस्कार ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रवेश भारद्वाज और कॉमेंटेटर नरेंद्र शर्मा ने प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments