कड़ी परीक्षा के बाद कराटे खिलाड़ियों को मिलीं बेल्ट




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 फरवरी। विश्व ऑनलाइन मार्शल आर्ट टेक्निक  चैंपियनशिप में भाग लेने वाले आगरा कराटे स्कूल के खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
टीम के मुख्य प्रशिक्षक देवजीत घोष ने इन सभी खिलाड़ियों की परीक्षा ली। श्रुति जैन, अभिषेक वर्मा, कार्तिके शर्मा को यलो बेल्ट, आर्यांश गुप्ता, रविंद्र सिंह, ऋतु शर्मा को ऑरेंज बेल्ट, काव्यांश गौतम, प्रेम सिंह, शिराज़ अहमद को ग्रीन बेल्ट और खुशनुमा अंसारी, सुजीत, बबलू सिंह को ब्लू बेल्ट प्रदान की गई। इन सभी को प्रमाणपत्र भी दिये गये।
इस विशेष कार्यक्रम में माइकल ली (6th डिग्री ब्लैक बेल्ट जापान) तथा नूर मोहम्मद, ब्रजेश निगम, शिल्पी सिंह भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि मार्शल आर्ट के कलर बेल्ट सिस्टम में कलर्स बेल्ट को दो भागों में बांटा गया है। क्यू और डैन। क्यू हर कलर वर्ल्ड रैंकिंग सिस्टम का पहला भाग होता है। इसमें ब्लैक बेल्ट को छोड़कर सारी लोअर कलर बेल्ट शामिल होती है। डैन में हर कलर बेल्ट सिस्टम का दूसरा भाग होता है और इसमें फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट से आगे की सारी ब्लैक बेल्ट की शामिल होती हैं।

Post a Comment

0 Comments