वैलेंटाइंस डे वीक के लिए
सजे बाजार, युवा तैयार
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 7 फरवरी । लव वीक की आज से शुरुआत हो चुकी है। आज रोज डे है। आज दुनिया भर में लोग अपने पार्टनर को रोज देकर प्यार का इजहार कर रहे हैं। सात फरवरी से 14 फ़रवरी तक लव वीक रहेगा। इस प्यार के हफ्ते को वैलेंटाइंस डे वीक कहा जाता है। इस वीक में हर एक दिन बेहद ख़ास होता है। रिश्तों को जीनेवाले और प्यार करने वालों के लिए इस वीक को सेलिब्रेट करने की प्लानिंग हो चुकी है।
एक अच्छे रिलेशनशिप के लिए इसे स्पेशल बनाना चाहिए, जिससे आपकी पार्टनर इस ख़ास मौके पर कुछ स्पेशल महसूस करें। वैलेंटाइंस वीक का हर एक दिन बेहद ख़ास होता है, हर दिन की स्पेशलिटी को पार्टनर के साथ शेयर करें। वैलेंटाइंस वीक को एक बेहतरीन और खुशनुमा माहौल देने के लिए अपने पार्टनर को खुश रखना बेहद जरूरी है।
कुछ कहानी, कुछ किस्से, कुछ हकीकत
कहा जाता है कि नूरजहां के दिल को खुश करने के लिए उनके पति रोज टन के हिसाब से ताजे गुलाब उनके महल भिजवाया करते थे। एक और मान्यता के मुताबिक, महारानी विक्टोरिया के समय में लोगों ने अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल को आदान-प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत की थी। यह दिन प्यार के सेलिब्रिशन के लिए समर्पित है। हालांकि वास्तव में यह शहीद सेंट वैलेंटाइन को सम्मानित करने के लिए शुरू हुआ था। बाद में किंवदंती के साथ इसे प्रेम से जोड़ दिया गया। धीरे-धीरे यह एक ट्रेडिशन बन गया। कपल फूलों, उपहारों और ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करने लगे। यह वीक हर कपल के लिए खास महत्व रखता है।
किस दिन क्या
आज सोमवार से इसमें तेजी आ गयी है। रोज-डे से इसकी शुरुआत हो गयी है। आठ फरवरी को प्रपोज डे, 9 को चॉकलेट डे, 10 को टेडी डे, 11 को प्रोमिस-डे, 12 को हग-डे, 13 को किस-डे एवं 14 को वैलेंटाइन-डे है। इस वीक को लेकर नवविवाहित जोड़ी एवं युवा वर्ग खासा उत्साहित है।
क्या कुछ है बाजार में
आज बाजार में गुलाब की बिक्री और जनों की अपेक्षा काफी अधिक है। हर कीमत के गुलाब और गुलाब के फूलों से बना बुके उपलब्ध है। बात पूरे वीक के लिए करें तो रिश्तों में मिठास घोलने के लिए हार्ट सेफ चॉकलेट, सेलीब्रेशन पैक, कैडवरी सिल्क, कैडवरी सिल्क बबली, कैडवरी सिल्क रोस्टेड ऑल्मंड, कैडवरी सिल्क हॉट पॉप भी उपलब्ध है। युवा वर्ग टैडी और चॉकलेट आजकल ज्यादा खरीदते हैं। उनका मानना है कि गिफ्ट देने के लिए टैडी और रिश्तों में मिठास के लिए चॉकलेट से अच्छी और कोई वस्तु नहीं है। शॉपिंग मॉल के साथ ही बाजारों में भी आकर्षक टैडी व सेलीब्रेशन पैक सबों को लुभा रहे हैं। म्यूजिकल शो पीस, हार्ट लाइट शो पीस है स्पेशल वेलेंटाइन डे बाजार में बैट्री ऑपरेटेड शो पीस, म्यूजिकल शो पीस आदि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
इसकी कीमत ढाई सौ से लेकर 1000 रुपये तक है। वहीं, 100 रुपये से 400 रुपये में आर्चिज कार्ड आ रहे हैं। ब्रेसलेट और लॉकेट का सेट काफी लुभा रहा है। इसकी खास बात है कि ब्रेसलेट का लॉक लॉकेट की पिन से खुलता है। इसकी कीमत 200 रुपये से 500 रुपये के बीच है।
0 Comments