धीरज शर्मा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते नरेंद्र शर्मा। साथ हैं विनय शर्मा, संतोष शर्मा आदि। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 फरवरी । बिचपुरी रोड स्थित गोयनका चाहर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे मास्टर कप -7 के तहत आज रविवार को पांचवां मैच कैलाश वॉरियर और ताज टाइगर के बीच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा। इसे ताज टाइगर ने दो विकेट से जीता। विजेता टीम के धीरज शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कैलाश वॉरियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। हरवीर ने सर्वाधिक 57 रन 41 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से बनाए। दिनेश पवार और जयवीर सिंह ने 28-28 रन का योगदान दिया। ताज टाइगर की ओर से हितेश सिंह और संतोष शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। धीरज शर्मा, आशीष शर्मा और कमल कपूर ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में ताज टाइगर की टीम ने यह मैच धीरज शर्मा (51) के शानदार अर्धशतक तथा विकेटकीपर बल्लेबाज विनय शर्मा (45) की पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर जीत लिया। धीरज शर्मा ने अपने 51 रन 32 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से बनाए। वहीं विनय शर्मा ने 30 गेंदों में आठ चौकों की मदद से अपने 45 रन पूरे किए। संतोष शर्मा ने 23 और कमल कपूर ने 16 रन बनाए। पुनीत वशिष्ठ ने 11 रन का योगदान दिया।
कैलाश वॉरियर की ओर से अजय कदम ने तीन, जयवीर सिंह ने 2-2 विकेट लिए। दिवाकर उपाध्याय और अमित ने एक-एक विकेट लिया। इस मुकाबले में धीरज शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में कमेंट्री नरेश शर्मा ने की। इस मौके पर मनोज शर्मा, नरेश, टीका राम थापा आदि मौजूद रहे।
0 Comments