न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 फरवरी । गोयनका चाहर एकेडमी में चल रहे मास्टर कप-7 सीरीज का आज छठवां मैच आज रविवार को कैलाश वॉरियर्स और फोर्ट स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें कैलाश वॉरियर्स ने 104 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
कैलाश वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 216 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हरवीर सिंह (बंटी) ने 47 रन, अजय कदम ने 37 रन, विनय ठाकुर ने 30 रन, सतीश ने 44 रन एवं डॉ. वीपी सिंह ने नाबाद 25 रन बनाए। फोर्ट स्ट्राइकर्स ओर से गिरीश तिवारी, सुशील, केके, जे पी और रवि शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में फोर्ट स्ट्राइकर्स की टीम विपक्षी गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकी और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 112 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान अशांक ने 28 रन, केके ने 25 और गिरीश तिवारी ने 13 रन बनाए।
कैलाश वॉरियर्स की ओर से राजा सिंह, जयवीर सिंह, हरवीर सिंह, दिवाकर, केके शर्मा और वीपी सिंह ने एक-एक विकेट लिया। अंपायर थे अतुल सोलंकी और असीम पाल। इस मौके पर अनुपम तिवारी, टीआर थापा, नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। सीरीज का फाइनल मैच ताज टाइगर्स एवं कैलाश वारियर्स के बीच खेला जाएगा।

0 Comments