न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 फरवरी । यूपी मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन चेस प्रतियोगिता आगरा के पार्थ भटनागर ने जीत लिया। देश में पहली बार शतरंज लीग और नॉकआउट की मिलीजुली प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी से 13 फरवरी तक यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया।
प्रतियोगिता में अंडर - 10 , 12, 14 ,16 तथा ओपन वर्ग में लीग राउंड खेले गए। इसमें 32 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नॉकआउट के लिए चयनित हुए। प्रतियोगिता में 170 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह नॉकआउट मैच उसी तरह आयोजित हुए, जिस प्रकार विश्व चैंपियनशिप आयोजित होती है।
03 फरवरी से आरंभ हुए नॉकआउट राउंड में आगरा के पार्थ भटनागर तथा गोरखपुर के विवान शुक्ला ने अपने - अपने मैच जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद 12 और 13 फरवरी को खेले गए फाइनल मैच में चार राउंड का खेल हुआ। इसमें पार्थ ने 3-1 से जीत दर्ज करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पूरी प्रतियोगिता में पार्थ ने 19 मैच खेलते हुए 15 जीत, 02 ड्रा तथा 02 हार के साथ सर्वाधिक 16 अंक बनाए।पार्थ सेंट पीटर्स कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र है। वर्तमान में पार्थ डायनेमिक चेस स्कूल आगरा से शतरंज के दांव-पेंच सीख रहे हैं।
पार्थ की इस कामयाबी पर डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने उनको तथा उनके पिता सागर सहित सेंट पीटर्स कॉलेज के फादर एंड्रयू कोरिया, चेस कोच संचय दुबे को बधाई दी।
प्रतियोगिता का आयोजन यूपी. चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार रायजादा की देखरेख में हुआ। निर्णायकों की भूमिका दीपक सहगल, आनंद सिंह, अतुल निगम, पवन बाथम, मंजीत सिंह, राघवेंद्र , नितेश, जितेंद्र शर्मा ने निभाई ।
आगरा, 13 फरवरी । यूपी मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन चेस प्रतियोगिता आगरा के पार्थ भटनागर ने जीत लिया। देश में पहली बार शतरंज लीग और नॉकआउट की मिलीजुली प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी से 13 फरवरी तक यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया।
प्रतियोगिता में अंडर - 10 , 12, 14 ,16 तथा ओपन वर्ग में लीग राउंड खेले गए। इसमें 32 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नॉकआउट के लिए चयनित हुए। प्रतियोगिता में 170 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह नॉकआउट मैच उसी तरह आयोजित हुए, जिस प्रकार विश्व चैंपियनशिप आयोजित होती है।
03 फरवरी से आरंभ हुए नॉकआउट राउंड में आगरा के पार्थ भटनागर तथा गोरखपुर के विवान शुक्ला ने अपने - अपने मैच जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद 12 और 13 फरवरी को खेले गए फाइनल मैच में चार राउंड का खेल हुआ। इसमें पार्थ ने 3-1 से जीत दर्ज करते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पूरी प्रतियोगिता में पार्थ ने 19 मैच खेलते हुए 15 जीत, 02 ड्रा तथा 02 हार के साथ सर्वाधिक 16 अंक बनाए।पार्थ सेंट पीटर्स कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र है। वर्तमान में पार्थ डायनेमिक चेस स्कूल आगरा से शतरंज के दांव-पेंच सीख रहे हैं।
पार्थ की इस कामयाबी पर डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने उनको तथा उनके पिता सागर सहित सेंट पीटर्स कॉलेज के फादर एंड्रयू कोरिया, चेस कोच संचय दुबे को बधाई दी।
प्रतियोगिता का आयोजन यूपी. चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार रायजादा की देखरेख में हुआ। निर्णायकों की भूमिका दीपक सहगल, आनंद सिंह, अतुल निगम, पवन बाथम, मंजीत सिंह, राघवेंद्र , नितेश, जितेंद्र शर्मा ने निभाई ।

0 Comments