मान्या क्रिकेट एकेडमी ने राधा बल्लभ को आसानी से धोया

सोनेट अंडर -16 क्रिकेट कप

में आठ विकेट से जीत दर्ज की


 आर्यन रावत को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते मुख्य अतिथि जाने-माने कॉमेंटेटर नरेंद्र शर्मा। फोटो न्यूज़ स्ट्रोक 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 फरवरी। सोनेट यूथ कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज गुरुवार को खेले गए मैच में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच रहे आर्यन रावत का अहम योगदान रहा। 
सोनेट क्रिकेट एकेडमी, आगरा के ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में आज राधाबल्लभ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम, मान्या क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। 40 ओवर के इस मैच में राधा बल्लभ की टीम महज 23.4 ओवर में 64 रन बनाकर धराशाई हो गई। टीम के लिए धीरज ने 24 और कुलदीप सिंह ने 15 रन बनाए। मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन रावत ने 14 रन देकर चार विकेट लिए जबकि विजय पचौरी ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए।
 जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मान्या क्रिकेट एकेडमी ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 67 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लव गर्ग ने 20, नेत्रपाल ने 11 रन बनाए। लव-कुश बघेल 15 रन बनाकर और आर्यन रावत 9 रन बनाकर नाबाद रहे। राधा बल्लभ की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपेश और अखिल ने एक-एक विकेट लिया।
 मैन ऑफ द मैच पुरस्कार आर्यन रावत को दिया गया। आयोजन सचिव अर्पित गौतम ने बताया कि आर्यन रावत को यह पुरस्कार जाने-माने कॉमेंटेटर नरेंद्र शर्मा ने प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments